गुजरात। कांग्रेस और पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के सदस्यों के बीच चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर अभी बात बनी भी नहीं थी कि उसमे दरार की लकीरें पहले ही दिखना शुरू हो गयी है। रविवार देर रात में हार्दिक पटेल की अगुवाई वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के सदस्यों और कांग्रेस के गुजरात के सूरत कार्यालय पर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ हुआ। कांग्रेस ने जैसे ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की हार्दिक पटेल की पाटीदार समिति के सदस्य भड़क उठे। उसके बाद दोनों में जमकर हंगामा और मारपीट तक की नौबत आ गयी। दरअसल कांग्रेस ने 77 उम्मीदवारों में समिति के केवल 23 सदस्यों को ही टिकट दिया, जिसमें हार्दिक के दो सहयोगी नेता ललित वसोया और अमित थुम्मर शामिल हैं। जिसके लिए समिति के सदस्यों में ही काफी आक्रोश फैला हुआ है। दूसरी ओर समिति नेता दिनेश बम्भानिया ने कांग्रेस पर धोखा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने आपसी सहमति के बाद लिस्ट जारी करने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने पहले ही लिस्ट जारी कर दी है। जिसका वह विरोध करेंगे।
Tags Amit Thummer BJP Conflicts between Congress and Hardik supporters Congress Gujarat Gujarat bjp Gujarat Congress Gujarat patidar Hardik Hardik supporters Lalit Vasoya Patidar Patidar Anamat movement committee
Check Also
कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी
इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...