Breaking News

गुजरात में भी कांग्रेस को लगा झटका, राज्यसभा चुनाव से पहले 4 विधायकों ने दिए इस्तीफे

राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को लगातार बड़े राजनीतिक झटके लग रहे हैं। मध्य प्रदेश के बाद अब गुजरात कांग्रेस के 4 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है। इन चारों विधायकों ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को दे दिया है। हालांकि अभी यह आधिकारिक तौर पर साफ नहीं हो पाया है कि किन विधायकों ने अपना इस्तीफा दिया है। उनके नामों का अभी ऐलान नहीं हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष के जरिए कल इस्तीफा देने वाले विधायकों के नामों का खुलासा किया जाएगा।

हालांकि सूत्रों की मानें तो इस्तीफा देने वाले 4 कांग्रेस विधायकों में दो विधायक जेवी काकडिया और सोमाभाई पटेल हो सकते हैं क्योंकि चुनाव से पहले कांग्रेस के ये दोनों विधायक गायब हैं और कांग्रेस के संपर्क में नहीं आ रहे हैं। इसके अलावा मंगल गावित और प्रद्युमन सिंह जाडेजा का नाम इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायकों में होने की संभावना है।

बता दें कि मध्य प्रदेश की सियासी उठापटक के बीच राज्यसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने गुजरात में एहतियातन कदम उठाने शुरू किए थे। शनिवार को कांग्रेस ने गुजरात के अपने 14 विधायकों को जयपुर शिफ्ट किया था। गुजरात के ये विधायक जयपुर के पांच सितारा होटल शिव विलास में रुके हैं।

वहीं अब 4 विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस अपने 20-22 विधायकों को भी जयपुर लेकर जाएगी। सूत्रों का कहना है कि 4 विधायकों के इस्तीफे समेत कांग्रेस के 10 से 12 विधायक इस्तीफा दे सकते हैं। इससे पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 22 विधायक अपना इस्तीफा दे चुके हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

बाबरी और दिल्ली से भी पहले की है संभल की जामा मस्जिद, 1526 में किया गया था निर्माण

संभल जामा मस्जिद की प्राचीनता इससे ही स्पष्ट हो रही कि वह दिल्ली की जामा मस्जिद ...