Breaking News

उत्तर प्रदेश चुनाव में नहीं दिखा Congress और BSP का दबदबा, 3 दशक बाद बिना गठबंधन के चुनाव लड़ रही कांग्रेस

 उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में दो राष्ट्रीय पार्टियां कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी अब तक दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. शुरूआती रुझानों में बसपा 5 और कांग्रेस सिर्फ 4 सीटों पर आगे हैं.

भाजपा-102, समाजवादी पार्टी-46, अपना दल-5, कांग्रेस-4 और बसपा सिर्फ 1 सीट पर आगे है. कांग्रेस और बसपा, दोनों राष्ट्रीय पार्टियां हैं. कांग्रेस ने यूपी में इस बार प्रियंका गांधी वाड्रा की अगुवाई में चुनाव लड़ा था और बसपा मायावती के नेतृत्व में मैदान में थी.  साल 2012 में उनकी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से बसपा सत्ता में नहीं लौटी.

कांग्रेस की बात करें तो वह करीब 3 दशक बाद सभी 403 सीटों पर बिना गठबंधन के चुनाव लड़ रही थी . मतगणना के एक दिन पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने कार्यकर्ताओं के नाम एक चिट्ठी में कहा था कि परिणाम चाहे जो भी हों, वह और कांग्रेस जनता के मुद्दे उठाती रहेगी.

 

About News Room lko

Check Also

टीएमयू की पीजी रेजीडेंट डॉ रचना गुप्ता पोस्टर प्रेजेंटेशन में पुरस्कृत

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में रेडियालॉजी विभाग की ...