अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियो को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व प्रदेश के मंत्री ओपी राजभर अयोध्या पहुंचे। सर्किट हाउस में उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जनता भी जानती है और विपक्ष भी जानता है, 80 प्रतिशत जनता सत्ता पक्ष के प्रत्याशी को वोट देती है। जनता सत्ता पक्ष के साथ खड़ी रहती है। विपक्ष भी जानता है। उपचुनाव में ज्यादा सीटें सत्ता पक्ष ही जीतता है। इसका उदाहरण यह है कि प्रदेश में हुए 9 सीटों में 7 सीटे सत्ता पक्ष ने जीती।
उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर चुनाव की जब भी काउंटिंग होगी एनडीए का जो भी उम्मीदवार होगा वह भारी मतों से चुनाव जीतेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जीवन भर बाबा साहब अंबेडकर का विरोध करती रही। बाबा साहब को दो-दो बार चुनाव कांग्रेस ने हराया।
केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाबा साहब को कांग्रेस के कारण इस्तीफा देना पड़ा। कांग्रेस बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर सिर्फ वोट की राजनीति कर रही है। गृह मंत्री का केवल इतना कहना था आज आप जो अंबेडकर अंबेडकर कर रहे हो अगर उनकी विचारधारा को माने होते तो आज देश की यह दुर्गति नहीं होती।
इससे पूर्व सर्किट हाउस पहुंचने पर जिपंअ प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, अखण्ड प्रताप सिंह डिम्पल, सुनील तिवारी शास्त्री ने पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया।
जिपंअ प्रतिनिधि रोहित सिंह ने बताया कि मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सर्किट हाउस में विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक में पंचायती राज विभाग की योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को बिना भेदभाव प्रदान करने का निर्देश दिया।
महाकुंभ इस धरती का सबसे बड़ा एकत्रीकरण का महायज्ञ है- सतीश महाना
उन्होंने बताया कि पंचायती राज विभाग ग्रामीण क्षेत्र व ग्रामीणों के विकास के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्टीय ग्राम स्वराज अभियान, ग्राम पंचायत विकास सहित अनेक योजनाएं क्रियान्वित कर रहा है। स्वागत करने वालों में दिवाकर सिंह, बब्लू खान, राजेश सिंह, बब्लू मिश्रा, मोनू मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह