लखनऊ। आज राज्य कार्यालय इफको भवन में इफको लखनऊ द्वारा एक सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे 80 सहकारी समिति सचिव सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीपक सिंह उपायुक्त एवं उप निबंधक सहकारिता रहे। कार्यक्रम में वीरेन्द्र कुमार सहायक आयुक्त सहायक निबन्धक सहकारिता लखनऊ, कुलदीप चौधरी मुख्य कार्यपालक अधिकारी ज़िला सहकारी बैंक, अभिमन्यु राय राज्य विपणन प्रबंधक इफको लखनऊ, डा. आर के नायक उपमहाप्रबंधक विपणन, एस.पी. सिंह मुख्य प्रबंधक विपणन इफकोलखनऊ, महेन्द्र सिंह जिला प्रबन्धक पी.सी.एफ,इफको एमसी के टीएमई उत्कर्ष कुमार एवं जनपद के समस्त ए.डी.सी.ओ. एवं ए.डी. ओ. सहकारिता भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में इफको राज्य कार्यालय लखनऊ से डा. आर के नायक उपमहाप्रबंधक विपणन ने प्रतिभागियों को इफको के विभिन्न उत्पादों इफको नैनों यूरिया तरल एवं विशिस्ट उत्पाद की जानकारी देते हुए बताया कि नैनो यूरिया एक स्वदेशी उत्पाद है, इसके प्रयोग से भारत सरकार द्वारा अनुदान के रूप में दी जा रही 2.50 लाख करोड़ रुपए की अनुदान धनराशि की बचत की जा सकती है।
एस पी सिंह मुख्य प्रबंधक विपणन इफको लखनऊ ने विभिन्न फसलों में पोषक तत्वों में कमी के लक्षण बताए तथा उनके निदान हेतु इफको के विभिन्न उर्वरकों के प्रयोग की आवश्यकता एवं विधि का विस्तार पूर्वक वर्णन किया। राज्य विपणन प्रबंधक महोदय द्वारा देश स्तर पर उर्वरको की उपलब्धता एवं इफको के नवनिर्मित उत्पाद इफको नैनों यूरिया तरल, सागरिका, जैविक उर्वरक के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी।
मुख्य अतिथि ने सभी सहकारी समितियों द्वारा किसानों को नैनो यूरिया तरल एवं इफको समस्त उत्पाद ससमय उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्य अतिथि द्वारा यह भी निर्देश दिया गया की जनपद की समस्त सहकारी समिति पर इफको के अन्य उत्पाद के डिस्प्ले हेतु रैक उपलब्ध कराया जाए। सहायक आयुक्त सहायक निबन्धक ने कहा किसानों द्वारा नैनो यूरिया का प्रयोग किया जाना समय की आवश्यकता है। इससे मिटटी एवं पर्यावरण भी सही रहेगा । इसके लिए जागरूकता बढ़ाने हेतु समस्त सचिव को अपनी सहभागिता बढ़ानी होगी।
उपरोक्त कार्यक्रम के समापन से पहले जनपद मे इफको के अन्य उत्पाद की सर्वाधिक विक्री करने वाली तीन समितियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार दिया गया। उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र प्रतिनिधि इफको लखनऊ द्वारा किया गया ।