Breaking News

Mexico में अचानक मचा कोरोना का आतंक, राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल दूसरी बार पाए गए संक्रमित

दुनिया कोविड-19 के ओमिक्रोन वेरिएंट से दहशत में है. मैक्सिको  में भी कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं.  मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर ने  बताया कि वह दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. इससे पहले वो पिछले वर्ष की शुरुआत में भी संक्रमित पाए गए थे.

राष्ट्रपति ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ”हालांकि लक्षण मामूली हैं, फिर भी मैं क्वारंटीन रहूंगा और अगले आदेश तक सभी बैठकें ऑनलाइन करूंगा. इस दौरान, गृह मंत्री एदान ऑगस्तो लोपेज हर्नांडेज मेरी तरफ से संवाददाता सम्मेलन और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे.”

इससे पहले, राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर ने मैक्सिको के लोगों से कहा था कि अगर आप में लक्षण है, तो यह मानकर चलें कि आप संक्रमित हैं.   वेरिएंट से संक्रमित हुए लोगों और इस वजह से अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों और मृतकों की संख्या में काफी अंतर है.

About News Room lko

Check Also

कराची में आतंकियों की आत्मघाती साजिश नाकाम, निशाने पर थी वैन; बाल-बाल बचे जापान के पांच नागरिक

पाकिस्तान आजकल आतंकवादियों के निशाने पर है। यहां आए दिन हमले हो रहे हैं। कभी ...