Breaking News

संयुक्त समाज मोर्चा के सामने आई ये बड़ी मुसीबत, जोगिंदर सिंह विधानसभा चुनाव में नहीं करेंगे समर्थन

किसान आंदोलन से राजनीति बनाने वाले संयुक्त समाज मोर्चा के लिए नई मुश्किल खड़ी हो गई है.भारतीय किसान यूनियन के नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव में संयुक्त समाज मोर्चा का समर्थन नहीं करेंगे.

जोगिंदर सिंह उगराहां ने साफ कर दिया है कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.संगठन के कार्यकर्ताओं ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चले आंदोलन के दौरान दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर डेरा डाला था.

बीकेयू उगराहां ने कहा, ”हम न तो चुनाव मैदान में उतरे किसान संगठन का समर्थन करेंगे और न ही चुनाव में हिस्सा लेंगे.”इसके साथ ही राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने का फैसला करने वाले किसान संगठनों पर रुख तय करने के लिए 15 जनवरी को बुलाई गई बैठक में हिस्सा लेंगे.

संयुक्त समाज मोर्चा के बलबीर सिंह राजेवाल ने एलान किया है कि वह मनसा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा एक और किसान नेता रलदू सिंह ने मनसा विधानसभा सीट से किस्मत आजमाने का फैसला किया.

 

About News Room lko

Check Also

हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, सियाचिन के पास PoK में कर रहा सड़क निर्माण; सैटेलाइट तस्वीरों में खुलासा

नई दिल्ली: चीन ने सियाचिन के नजदीक अवैध रूप से अधिग्रहित कश्मीर में सड़क का ...