Breaking News

यादव परिवार में फिर मिली शिवपाल को जगह, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव अखिलेश यादव से मिलाया हाथ

अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच सीटों को लेकर सहमति बन गई है. शिवपाल जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ेंगें जहां से वे विधायक हैं. सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों नेताओं में बातचीत हुई और शिवपाल के लिस्ट पर लंबी चर्चा हुई.

इससे पहले शिवपाल यादव ने कहा था कि हम दोनों मिलकर चुनाव लड़ेंगे. अब हमारा सीटों का कोई झगड़ा नहीं है.  अखिलेश यादव को अपना नेता मान लिया है. सर्वे में जो जीत रहा होगा उसे टिकट दिया जाएगा.  नामांकन से पहले सभी नाम घोषित हो जाएंगे. उन्होंने कहा हमने सपा में काम किया है. कोई नई पार्टी तो नहीं है हमारे लिए.

शिवपाल यादव ने कहा था कि मैंने तो अभी जसवंतनगर से ही चुनाव लड़ने का मन बनाया है, बाकी दोनों पार्टियां जो तय करेंगी वहीं मानेंगे. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे ज्यादा गुंडई इस वक्त सरकार में हो रही है.

About News Room lko

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...