Breaking News

Bonsai : पेड़ पौधों को संवारने की अद्भुत कला

लखनऊ। बोन्साई पौधों को संवारने की ऐसी कला है जो बड़े पौधों को छोटे से गमले में स्थापित कर सकती है। शहरों में छोटे होते घरो में यही हरियाली का सबसे बड़ा साधन है। बोन्साई के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए इसका आयोजन किया गया। सरल केयर फाउंडेशन ने ऑन लाइन एक्टिविटी के तहत “फोटो विद बोन्साई” का आयोजन किया गया। इसमें हिस्सा लेने वालों ने बोन्साई से संबंधित कई तरह के सवाल भी पूछे। बोन्साई एक्सपर्ट ऋषि श्रीवास्तव ने इनके जवाब दिए।

सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रीता सिंह कहती है कि ”आज शहरों में छोटे होते घरो के लिए बोन्साई हरियाली का सबसे बड़ा साधन है और इसमे समय दे कर गार्डनिंग का सुख लिया जा सकता है। इंटीरियर के काम भी यह खूब आते है।” सरल केयर फाउंडेशन 22 मार्च 2020 से लगतार लोक डाउन को सफल बनाने और लोगो को अपने घरों में सुरक्षित रखने का संदेश देने और उनको घरो में व्यस्त रखने के लिए ऑन लाइन एक्टिविटी का आयोजन रोज कर रहा है। जिसमें शिक्षा, शेरो शायरी, मनोरंजन, फैशन जैसे तमाम तरह के आयोजन किये जाते है।

सरल केयर ऑन लाइन एक्टिविटी में “फोटो विद बोन्साई” का आयोजन किया गया। इसमे बोन्साई के साथ अपनी फोटो भेजने वालों में स्वाति अहलूवालिया, संगीता रस्तोगी, हेतल शर्मा, अर्चना गोस्वामी, नीरजा शुक्ला, राखी लखन, अनुपम बाछिल, श्वेता लाल, पारुल कपूर, पुनीता भटनागर, अमिता अवस्थी, दिशा बाजपेई, श्रद्धा बाजपाई, रितु वर्मा, आभा शर्मा, रचना अग्रवाल, रिचा श्रीवास्तव, मनीषा शुक्ला, डॉ दीप्ति भल्ला, इंद्रिका त्यागी, अजय गुप्ता, तनुजा मिश्रा, संगीता प्रकाश, मोनिका अग्रवाल, मनीषा वर्धन, निवेदिता, सरूपा तिवारी, अमिता सिंह, रुचि जैन, सुनीता राय, अनीता शर्मा, रीता सिंह, सुरभि तिवारी, अनुराग महाजन, सुधा चौधरी, निधि कोहली, मंजूलिका अस्थाना, शैली द्विवेदी, डॉक्टर रूबी श्रीवास्तव, दीप्ति जेटली, सीमा खत्री पूजा टंडन, सपना रावत, रागिनी दीक्षित, रेनू अग्रवाल, शरद गुप्ता, डॉक्टर शुचि त्रिपाठी, मधु सुभाष, तान्या मिश्रा, आयुष अग्रवाल,

रीता सिंह पटेल, अर्चना श्रीवास्तव, शुभम अग्रवाल, सुभाष मिश्रा, रानू सिंह, संगीता सिंह, मनीषा श्रीवास्तव, रेहाना परवीन, शुभांक, विनीता श्रीवास्तव, डॉक्टर स्नेहिल पांडये अर्चिशा श्रीवास्तव, सुरभि शर्मा, मधुरिमा बाजपेई, दीपिका अग्रवाल, स्वरा त्रिपाठी, नूपुर सिंह, ज्योत्सना दुबे, रुचि रस्तोगी, अर्चना पंत, मधु कीर्ति, युक्ता अवस्थी, संचिता, और शर्मिला सिंह आदि लोग में शामिल थे।

About Samar Saleel

Check Also

कब्ज की समस्या से जूझ रहे लोग अपनी डाइट में गुलकंद शामिल करें, जानिए इसे कैसे करें सेवन

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद की सेहत का ख्याल रखना काफी मुश्किल हो ...