Breaking News

कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को दी विदेश जाने की अनुमति

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के विदेश जाने को लेकर दिल्ली की एक अदालत ने आज एक अहम फैसला सुनायाा। दरअसल वाड्रा ने 29 मई को इलाज कराने के लिए कोर्ट से लंदन जाने की अनुमति मांगी थी। अदालत ने इम मामले में तीन जून तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसी के चलते कोर्ट ने आज उन्हें विदेश जाने की अनुमति दे दी है। लेकिन रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट ने अमरीका और नीदरलैंड की यात्रा करने की अनुमति दी है। रॉबर्ट लंदन की यात्रा नहीं कर सकते। वाड्रा ने लंदन की अपनी यात्रा का अनुरोध वापस ले लिया है। कोर्ट ने कहा है कि अगर कोई लुक आउट सर्कुलर जारी किया जाता है, तो वह इस अवधि के दौरान निलंबित रहेगा।

वहीं अदालत में सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनकी अर्जी का विरोध करते हुए कहा था कि वो विदेश में जमा कालेधन को ठिकाने लगाने के लिए बहाने बना रहे हैं। उन्हें विदेश जाने की मंजूरी नहीं मिलनी चाहिए।

About Samar Saleel

Check Also

अब दिल्ली और भोपाल के बीच फर्राटा भरती नजर आएगी ट्रेनें, इस वजह यात्रियों के टाइम की होगी बचत

नई दिल्ली:  देश की राजधानी दिल्ली से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बीच सफर करने ...