इटावा। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन मे चलाए जा रहे अभियान के तहत सिविल लाइन पुलिस ने 15000 रुपये इनामी गैंगस्टर एक्ट मे वांछित एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
आज थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि थाना फ्रेण्डस कालोनी पर गैंगस्टर एक्ट मे 15000 रुपये का ईनामी एवं वांछित चल रहा अभियुक्त आरटीओ ऑफिस के पास कहीं भागने की फिराक में खड़ा है।मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरटीओ आफिस पर पहुंचकर शातिर को घेरकर पकड़ लिया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम वारिस उर्फ पचौरी पुत्र दिलशाद बताया जो कि गैंगस्टर एक्ट में वाछिंत एवं 15000 रुपये का ईनामी अभियुक्त है।
इस प्रकरण के संबंध में थाना चौबिया पर गैंगस्टर एक्ट मे अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह