Breaking News

अचानक से सांस लेने में तकलीफ होना आपके लिए बन सकता हैं एक बड़ी बिमारी

सर्दी-जुकाम आपके दिल की सेहत बिगाड़ सकता है और इसकी वजह से हार्ट अटैक की समस्या छह गुना बढ़ जाती है। यह खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है, जिसमें सर्दी जुकाम के खतरे से खासकर वृद्ध लोगों को आगाह किया गया है।

न्यू इंगलैंड ऑफ मेडिसीन ने बीस हजार की केस स्टडी के बाद इस बात का खुलासा किया है, जिसको कनाडा के ओन्ट्रियो में 2009 से 2014 के बीच किया गया था। इसमें इन्फ्लूएंजा और माइकार्डियल इन्फेक्शन से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की जरूरत को बताया गया है।

-छाती में दर्द महसूस होना.
-सांस लेने में कठिनाई का एहसास होता. -दर्द, सुन्नता, कमजोरी और आपके पैरों या हाथों में ठंडक महसूस होना.
-आपके जबड़े, गले, पीठ या पेट के ऊपरी भाग में दर्द होना.
-सिर चकराने की समस्या.
-छाती में फड़फड़ाहट होना.
-पैरों, हाथों, टखनों या पैरों में सूजन की समस्या.
-थकान या सुस्ती महसूस होना.
-त्वचा पर चकत्ते या धब्बे पड़ना.
-सूखी खांसी की समस्या होना.

रोजाना के दौड़भाग भरी लाइफ के चलते आपका शरीर लगातार तनाव के दुष्प्रभावों को महसूस कर सकता है. यह आपकी हार्ट बीट अनियमित बना सकता है और आपके शरीर में सूजन भी पैदा कर सकता है. अगर आप लगातार तनाव की स्थिति में हैं, तो आपका शरीर हर वक्त एक अनहेल्दी स्थिति में है.

इसके अवाला अगर आपको अचानक से सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द की शिकायत हो रही है, तो ऐसे में आप जल्द से जल्द डॉक्टर से परामर्श करें. अगर आपको किसी अन्य दिल के रोग के लक्षणों का एहसास हो रहा हैं, तो अपने डॉक्टर से अवश्य मिलें और इसकी जांच कराएं.

About News Room lko

Check Also

बेहद खास है हनुमान जी का ये मंदिर, यहां दर्शन के लिए पार करनी होती हैं 76 सीढ़ियां

भारत के तकरीबन हर राज्य में धार्मिक स्थल हैं। हर धार्मिक स्थल का अपना अलग ...