छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की आंखें तब भर आई प्रदेश कांग्रेस पार्टी कमेटी (CPCC) के नए अध्यक्ष मरकाम के लिए आयोजित प्रोग्राम में बोल रहे थे. असल में अभी तक छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस पार्टी कमेटी का अध्यक्ष पद अभी तक भूपेश बघेल के पास ही था व यह उनका विदाई सम्बोधन था जिसमें वह भावुक हो गए. शनिवार को आयोजित इस प्रोग्राम में कांग्रेस पार्टी नेता पीएल पुनिया व नवनियुक्त सीपीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम भी उपस्थित थे.बघेल ने अपने सम्बोधन में उन सभी पार्टी नेताओं को धन्यवाद दिया जिन्होंने पिछले पांच सालों में उनके साथ कार्य किया व छत्तीसगढ़ में पार्टी के लिए उनके सहयोग को याद किया.बघेल ने बोला कि 2013 में चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी जी ने मुझे अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया था. 2014 के लोकसभा चुनाव समीप थे. हम 2014 के चुनावों में प्रदेश में पार्टी की संभावनाओं के बारे में चिंतित थे. जून 2014 के बाद पार्टी नेताओं ने जो लड़ाई प्रारम्भ की वह छत्तीसगढ़ की सत्ता में आने तक जारी रही.
उन्होंने नव नियुक्त सीपीसीसी अध्यक्ष की प्रशंसा करते हुए बोला कि मोहन मरकाम एक ‘मेहनती व आसान व्यक्ति’ हैं.
इससे पहले, मारकाम को 28 जून को पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर वाली अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी समिति (AICC) की रिलीज के जरिए CPCC का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
उन्होंने बघेल का जगह लिया, जो 2014 से सीपीसीसी अध्यक्ष थे व उन्हें पद पर बने रहने के लिए बोला गया था, जब तक कि पिछले वर्ष दिसंबर में सीएम बनने के बाद उनके जगह की घोषणा नहीं की गई थी.