Breaking News

रीति रिवाज

रीति रिवाज

चारों तरफ भीड़ है इतनी
मिलना भी दुशवार
इन गलियारों में रहा
यही रीति रिवाज।।

पग पग पर अवरोधक है
प्रश्नों की बौछार
संदिग्धों जैसा होता है
अपने मन में अहसास।।

अहंकार का भाव है
बाहर है मुस्कान
इसी तरह से हो रहा
रिश्तों का निर्वाह।।

पल भर के मिलने का
इतना है सन्ताप
कुछ लोगों को जीत मिली
बाकी सबकी हार।।

डॉ. दिलीप अग्निहोत्री
डॉ. दिलीप अग्निहोत्री

About Samar Saleel

Check Also

कला दीर्घा एवं गुरुकुल कला वीथिका कानपुर का सहआयोजन, ‘अरघान’ चित्रकला प्रदर्शनी में उमड़े कलाप्रेमी

लखनऊ। कला दीर्घा, (Kala Diirgha) अंतरराष्ट्रीय दृश्यकला पत्रिका, लखनऊ एवं गुरुकुल, कला वीथिका, (Gurukul Kala ...