Breaking News

CWG 2022: टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स में भारतीय जोड़ी अचंता-श्रीजा ने जीता गोल्ड

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया है.  टेबल टेनिस में अचंता शरद कमल ने श्रीजा अकुला के  साथ मिलकर भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में टेबल टेनिस की मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में शानदार परफॉर्मेंस कर भारत को गोल्ड दिला दिया है.

भारत की श्रीजा अकुला शरथ कमल  की जोड़ी ने गोल्ड जीतकर इतिहास रचा है. टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स के फाइनल मुकाबले में भारत की इस जोड़ी ने मलेशिया  के जावेन चून केरेन लाइन को 4-1 से हराया. कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में पहली बार भारत ने टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड जीता है.

फाइनल में भारतीय टेबल टेनिस जोड़ी ने मिलकर कमाल किया और अपने विरोधी मलेशियाई जोड़ी को 3-1 के अंतर से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया. कॉमनवेल्थ गेम्स में टेबल टेनिस मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में पहली बार भारतीय टीम गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही है.

टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स में भारतीय जोड़ी अंचत शरत श्रीजा की जोड़ी ने मलेशिया के जावेन चून केरेन लीन की जोड़ी को 11-4, 9-11, 115, 11-6 से हराकर इतिहास रचा. भारतीय जोड़ी ने इस मुकाबले को 4-1 से जीतकर गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया.

About News Room lko

Check Also

पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी ये टीम, अगले साल खेलेगी सीरीज, बोर्ड ने की पुष्टि

आयरलैंड ने पुष्टि की है कि उसकी पुरुष टीम 2025 में द्विपक्षीय सीरीज के लिए ...