बहराइच। फखरपुर थाना क्षेत्र में दबंगों ने वृद्धि को 100 नंबर पुलिस के सामने ही पीट दिया पीटने से वृद्धि का दांत टूट गए इसके बावजूद पुलिस उल्टे ही पीड़ितों पर मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया पुलिस मामले से बचने के लिए पल्ला झाड़ रही है पुलिस का कहना है कि अगर वृद्ध भुल्लन की तरफ से तहरीर मिलती है तो विपक्षियों पर भी कार्यवाही की जाएगी।
थाना क्षेत्र के आईमा गांव निवासी भुल्लन पुत्र अवतार 70 वर्षीय का गांव के ही बेचेलाल से 5 दिन पूर्व विवाद हुआ था उसी विवाद को लेकर बेचेलाल ने जालसाज करते हुए सोमवार को सो नंबर पर पुलिस को मारपीट की झूठी सूचना दी ।सूचना पर पहुंची 100 नंबर पुलिस के सामने ही दबंगों ने वृद्ध भुल्लन को पीटना शुरू कर दिया मौके पर खड़ी पुलिस मूकदर्शक बनी रही उसके बाद उल्टा रोब जमाते हुए वृद्ध भुल्लन व कुंदन को व
विपक्षी बेचेलाल को थाने ले आई थाने पर से पुलिस ने बेचेलाल को छोड़ दिया।
उसके बाद भुल्लन से मिलने आ रहे दूसरा पुत्र अमेरिका को दबंगों ने रास्ते में पीटना शुरू कर दिया राहगीरों ने अमेरिका को किसी तरह छोडया पीडित अमेरिका का अरोप है की जब वह थाने पर तहरीर लेकर आया तो पुलिस ने तहरीर फाड़कर फेंक दिया और पुलिस ने उल्टा उसके ही खिलाफ एनसीआर दर्ज कर चालान कर दिया
बात करने पर प्रभारी थाना अध्यक्ष रामनारायण ने बताया कि तहरीर फाड़ने का आरोप गलत है अमेरिका के खिलाफ पहले से ही तहरीर मिली थी जिससे मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया था अगर अमेरिका की चोट लगी है उनके तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।