Breaking News

davos: PM मोदी ने कहा ‘इंडिया मतलब बिजनेस’

नई दिल्ली। भारत के पीएम नरेंद्र मोदी दावोस के वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने पहुंचे। जहां उन्होंने दुनिया की शीर्ष कंपनियों के 40 सीईओ के साथ राउंड टेबल मीटिंग में हिस्सा लिया।

  • पीएम मोदी ने कहा ‘इंडिया मतलब बिजनेस।’
  • दावोस में डब्ल्यूवीएफ को वह शाम 3:45 बजे संबोधित करेंगे।
  • इसके बाद पीएम मोदी स्वीडन और कनाडा के प्रधानमंत्रियों से मिलेंगे।

पीएम मोदी ने विकास के बारे में बताया

उन्होंने भारत में कारोबारी मौके का भी जिक्र किया और देश के विकास की कहानी भी बताई।

  • वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम दावोस-2018 में विश्व बैंक, आईएमएफ के साथ 38 संगठनों के प्रमुख शामिल हो रहे होंगे।
  • फोरम में 2,000 कंपनियों के सीईओ हिस्सा ले रहे हैं।
  • मीटिंग में 400 सेशन होंगे। इसमें 70 देशों के प्रमुखों समेत 350 नेता हिस्सा लेंगे।
  • दावोस में पहली बार योग सत्र का आयोजन हो रहा है।
  • इसमें योग गुरु बाबा रामदेव के दो शिष्य योग सिखाएंगे।
  • एक सेशन को आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी संबोधित करेंगे।
  • पाक पीएम शाहिद खाकान अब्बासी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी हिस्सा लेंगे।
  • शाहरुख खान भी दावोस पहुंचे।
  • उन्होंने वुमन एम्पावरमेंट सेशन में स्पीच दी।
  • शाहरुख, एक्ट्रेस केट ब्लैंचेट और ब्रिटिश सिंगर एल्टन जॉन को 24वां क्रिस्टल अवॉर्ड दिया गया।
  • वहीं, मोदी 3 कार्यक्रमों में दुनिया के नेताओं, बिजनेसमैन को भारत की ओर से भोज देंगे.
  • ताज होटल के 32 शेफ दावोस गए हैं।
  • वे 1000 किलो मसाले ले गए हैं। 1200 लोगों के लिए शाकाहारी खाना बनाएंगे।

About Samar Saleel

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...