Breaking News

घर बना हवालात जहां रहता है IPS Indubhushan का पूरा पर‍िवार

क्या कभी ऐसा सुना या देखा गया हो कि लोगों को जेल में रहना पसंद आता हो। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक परिवार ऐसा भी है जिसे जेल में रहना पसंद है।राजस्‍थान में तैनात IPS Indubhushan इन दिनों खूब चर्चा में है। उनकी चर्चा का विषय इन दिनों खुद उनका पूरे परिवार के साथ हवालात में रहना है। आइये जानते हैं उनके मय परिवार हवालात में रहने की वजह।

घर का नाम है हवालात

  • राजस्थान में तैनात भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी इंदु भूषण 1989 बैच के आईपीएस अफसर है।
  • अपने कार्यकाल में अनेक लोगों को हवालात में बंद क‍िया है,लेक‍िन अब खुद के पर‍िवार के साथ हवालात में रहते हैं।
  • इंदु भूषण जयपुर के हनुमान नगर एक्सटेंशन में रहते हैं,यहीं पर उनका घर भी बना है।
  • अपने घर का नाम रखा है हवालात, यह इस नाम रखने के पीछे उनका अलग मकसद है।
  • अपना सारा जीवन पुलि‍स‍िया नौकरी में बि‍ताया है इसलिए उन्‍होंने अपने प्रोफेशन के ह‍िसाब से रखा घर का नाम।

विवादों से रहा नाता

  • 2016 में हैदराबाद स्थित नेशनल पुलिस एकेडमी में एक कार्यक्रम के दौरान आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन से कर बैठे थे बहस।
  • इसके बाद उन्हें एकेडमी से निकालकर वापस जयपुर भेज दिया गया।
  • इंदुभूषण ने राज्य के वरिष्ठ अफसरों की संपत्ति से जुड़ी जानकारी के लिए लगाई थी आरटीआई।
  • जिसके बाद उन्होंने सरकारी फंड का दुरुपयोग की जानकारी और तस्वीरें प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को भेज दी थी।
  • शास्त्री नगर थाने में चार साल पहले उनके खिलाफ एक कांस्टेबल ने मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया गया था।
  • मुकदमा कांस्टेबल को भ्रमित कर दर्ज करवाया गया। अब इस मामले के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

इसे भी पढ़े 

पीएम मोदी के न्यौते पर भारत आएंगे कनाडा के प्रधानमंत्री justin trudeau

About Samar Saleel

Check Also

बीजेडी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की मांग की, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने राजभवन के पास की नारेबाजी

भुवनेश्वर में बीजू जनता दल (बीजद) ने रविवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की ...