Breaking News

जानिए आखिर कौन हैं नाजिया सलीम जिनका आज दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने बनाया डूडल

नाजिया इराक की समकालीन कला के परिदृश्य में जानी-मानीं प्रोफेसर, चित्रकार एवं प्रभावशाली कलाकारों में गिनी जाती हैं. उनका जन्‍म तुर्की में हुआ था. कई साल वह विदेश में रहीं और फिर ईराक की राजधानी बगदाद लौटीं.

Google Doodle में जो तस्वीर दिख रही है, वह भी नाजिया सलीम की ही एक कलाकृति है. तुर्की में इराकी कलाकारों के परिवार में जन्मीं नाजिया के पिता एक पेंटर थे और उनकी मां एक कुशल कढ़ाई कलाकार थीं.  उनके तीनों भाइयों ने कला क्षेत्र में ही काम किया, जिसमें जवाद भी शामिल थे. जवाद को इराक के सबसे प्रभावशाली मूर्तिकारों में से एक माना जाता है.

नाजिया ने पेरिस में रहते हुए फ्रेस्को और म्यूरल पेंटिंग में स्पेशलाइजेशन किया. स्नातक स्तर बाद उन्होंने कला और संस्कृति में खुद को रमा लिया और अपनी कला के सफर को जारी रखते हुए कई साल विदेश में बिताये.

15 फरवरी 2008 को उनका निधन हो गया.नाजिया सलीम ने बगदाद के फाइन आर्ट्स इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया जहां उन्होंने पेंटिंग की पढ़ाई की और ग्रेजुएशन की डिग्री ली.

 

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...