Breaking News

शादी समारोहों की धूम से उछला सोना

नई दिल्ली। शादी समारोहों की बढ़ रही धूम के कारण सराफा बाजार में सोना 150 रुपये मजबूत होकर 30,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसके साथ चांदी में भी बढ़ रही से उछाल मारी है। जिससे चांदी में भी 150 रुपये की बढ़त हुई। इससे चांदी 40,500 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गयी।
सर्राफा व्यवसायियों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में वैवाहिक मौसम के कारण स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग आने से सोने और चांदी में सुधार हुआ है। इसके अलावा इसमें अभी और मजबूती आने के संकेत हैं।
सर्राफा बाजार में साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी भी 135 रुपये की तेजी के साथ 39,480 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गयी। वही चांदी के सिक्के अपरिवर्तित रहे। सिक्का लिवाल 74 हजार रुपये तथा सिक्का बिकवाल 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा रहा। इसके साथ आठ ग्राम वाली गिन्नी भी बिना बढ़त के 24,700 रुपये पर टिकी रही।

About Samar Saleel

Check Also

शादियों के सीजन में कम हुई सोने की चमक, चांदी में नरमी बरकरार; जानें आज का भाव

दुनियाभर के बाजारों में जारी नरमी के चलते बुधवार को एक बार फिर सोने की ...