नई दिल्ली। शादी समारोहों की बढ़ रही धूम के कारण सराफा बाजार में सोना 150 रुपये मजबूत होकर 30,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसके साथ चांदी में भी बढ़ रही से उछाल मारी है। जिससे चांदी में भी 150 रुपये की बढ़त हुई। इससे चांदी 40,500 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गयी।
सर्राफा व्यवसायियों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में वैवाहिक मौसम के कारण स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग आने से सोने और चांदी में सुधार हुआ है। इसके अलावा इसमें अभी और मजबूती आने के संकेत हैं।
सर्राफा बाजार में साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी भी 135 रुपये की तेजी के साथ 39,480 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गयी। वही चांदी के सिक्के अपरिवर्तित रहे। सिक्का लिवाल 74 हजार रुपये तथा सिक्का बिकवाल 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा रहा। इसके साथ आठ ग्राम वाली गिन्नी भी बिना बढ़त के 24,700 रुपये पर टिकी रही।
Tags businessmen coin Gold jewelery marriage New delhi Sarafa Bazar Silver
Check Also
PNB ने ITBP के साथ किया MOU पर हस्ताक्षर
लखनऊ। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के महाप्रबंधक एसपी ...