Breaking News

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के संबंध में की बैठक

Lucknow। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने (Finance and Parliamentary Affairs Minister Suresh Kumar Khanna) शुक्रवार को वित्त विभाग तथा राजस्व प्राप्ति वाले विभागों एवं डिलाइट संस्था (Delight Institute) के प्रतिनिधियों के साथ प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था (One Trillion Dollar Economy) बनने के संबंध में बैठक की। डिलाइट संस्था द्वारा लक्ष्य के अनुरूप क्षेत्रवार प्रगति (Sector-Wise Progress) के संबंध में प्रजेंटेशन दिया।

दिल्ली से हरिद्वार जा रही कार रेत-बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी, मची चीख पुकार

वित्त मंत्री ने डिलाइट संस्था को निर्देश दिया कि विभिन्न सेक्टरों में कर चोरी को रोकने हेतु तकनीकि के प्रयोग के साथ-साथ अन्य विकल्पों पर विचार करें। ऐसे विषयों पर विचार किया जाए, जिससे और अधिक निवेश और इन्वेस्टर्स को आकर्षित किया जा सके।

सुरेश कुमार खन्ना ने निर्देश दिया कि लीकेज को प्रत्येक दशा में रोके जाने हेतु हर संभव विकल्पों पर विचार किया जाए। अधिक से अधिक तकनीकि का प्रयोग किया जाए। प्रदेश को वन ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने हेतु तथा रेवेन्यू बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक विकल्पों पर विचार किया जाए।

About reporter

Check Also

अभिनेत्री जोयिता चटर्जी का स्टाइलिश एथनिक अवतार

Mumbai। अभिनेत्री जोयिता चटर्जी (Joyita Chatterjee) जो क्लास ऑफ़ 2020, बालवीर और कई अन्य प्रोजेक्ट्स ...