यहां की एक विशेष अदालत मुंबई के वर्ष 1993 के सिलसिलेवार बम विस्फोट के मामले में गैंगस्टर अबू सलेम, मुस्तफा दोसा और चार अन्य की कथित संलिप्तता से जुड़े मामले में 16 जून को फैसला सुना सकती है। आतंकवाद एवं विध्वंसक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (टाडा) अदालत ने सलेम, दोसा और चार अन्य के खिलाफ अलग सुनवाई की थी क्योंकि वे पहले फरार थे।
इससे पहले इस मामले में याकूब मेमन और मेमन परिवार के अन्य सदस्यों एवं अभिनेता संजय दत्त समेत 100 लोगों को वर्ष 2006 में दोषी ठहराया गया था। सलेम और दोसा के अलावा इस मामले के अन्य आरोपी फिरोज खान, ताहिर मर्चेंट, रियाज सिद्दीकी और अब्दुल कय्यूम हैं। मुंबई में 12 मार्च, 1993 को हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट में 257 लोगों की मौत हो गयी थी और 713 अन्य घायल हुए थे।
Tags bomb blasts Special court Mumbai Tada terrorism and destructive activities Yakub Memon
Check Also
कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी
इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...