Breaking News

एयरपोर्ट पर इस तरह दिखीं दीपिका पादुकोण, देखते रह गए लोग

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को हाल ही में एयरपोर्ट पर डबल थर्मल में स्पॉट किया गया। उन्होंने न सिर्फ हाई नेक वाली फुल स्लीव वूलेन टॉप पहनी हुई थी, बल्कि ऊपर से रेड कलर की एडिडास जैकेट भी पहनी हुई थी।

इसी तरह एक यूजर ने कमेंट किया- दोस्तों कहीं वो अपना बेबी बंप तो नहीं छिपा रही है। एक शख्स ने कमेंट किया- ये तो अपने आप को कुछ ज्यादा ही हॉलीवुड एक्ट्रेस समझ बैठी है। एक यूजर ने लिखा- अरे बाबा, इंडिया के कौन से हिस्से में इतनी ठंड पड़ रही है।

अप्रैल की गर्मी में दीपिका पादुकोण को इस आउटफिट में देखकर हर कोई हैरान नजर आया। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- यह न्यूयॉर्क या लंदन नहीं है, मुंबई में अच्छी खासी गर्मी रहती है। वो इतना सब कैसे पहने है।

About News Room lko

Check Also

पूजा हेगड़े की फिल्म रेट्रो का गान .. कनीमा… पार कर रहा है लोकप्रियता की हदें

Entertainment Desk। पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) अपनी आगामी फिल्म रेट्रो (Film Retro) की रिलीज़ की ...