Breaking News

Delhi Assembly : LG के अभिभाषण के बीच Assembly में हंगामा, Atishi समेत सभी AAP MLAs suspended

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) की कार्यवाही मंगलवार को हंगामे (Ruckus) के साथ प्रारंभ हुई। उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) के अभिभाषण (Speech) के बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायकों (MLAs) ने हंगामा शुरू कर दिया।

महाशिवरात्रि की पूजा में ऐसे कपड़े पहनकर दिखाएं सादगी भरा अंदाज

Delhi Assembly: Uproar in Assembly amid LG's address, all AAP MLAs including Atishi suspended

इस पर स्पीकर विजेंद्र गुप्ता (Speaker Vijender Gupta) ने सख्त रुख अपनाते हुए नेता विपक्ष आतिशी (Leader Opposition Atishi) समेत सभी AAP विधायकों को सदन (Assembly) से एक दिन के लिए निलंबित (suspended) कर दिया है। विधानसभा की कार्यवाही से निलंबित किए जाने पर आतिशी समेत सभी आप विधायक अंबेडकर की तस्वीर (Ambedkar’s picture) के साथ सदन के बाहर धरने (Dharna) पर बैठ गए हैं।

इस बीच दिल्ली विधानसभा में दूसरे दिन की कार्यवाही जारी रही। आप सदस्यों के सदन से बाहर जाने के बाद एलजी वीके सक्सेना ने अभिभाषण पूरा किया। विपक्ष के हंगामे के बीच स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ऐक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने नेता
विपक्ष आतिशी समेत एक-एक कर सभी आप विधायकों को दिन भर के लिए निष्काषित कर दिया।

Delhi Assembly: Uproar in Assembly amid LG's address, all AAP MLAs including Atishi suspended

विधानसभा की कार्यवाही से निलंबित किए जाने के बाद सदन से बाहर मीडिये से बात नेता विपक्ष ने कहा कि बीजेपी ने बाबा साहेब की तस्वीर की जगह नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी है। इसी तरह मुख्यमंत्री कार्यालय, विधानसभा कार्यालय और दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों के कार्यालयों से भी बाबा साहब की तस्वीर हटा दी गयी है।

Delhi Assembly: Uproar in Assembly amid LG's address, all AAP MLAs including Atishi suspended

आतिशी ने सवाल किया कि क्या नरेंद्र मोदी आंबेडकर से बड़े हैं? इतना अहंकार हो गया है। इसी अहंकार के खिलााफ आप ने प्रदर्शन किया। आतिशी ने कहा कि जब तक बाबा साहब की तस्वीर उसी जगह पर नहीं लग जाती, तबतक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।

Delhi Assembly: Uproar in Assembly amid LG's address, all AAP MLAs including Atishi suspended

गौरतलब है कि सोमवार को सदन के पहले दिन भी बाबा साहब और भगत सिंह की तस्वीरों को लेकर आप ने हंगामा किया था। इस पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मीडिया से कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार है और हम संविधान एवं जनता के प्रति जवाबदेह हैं। सीएम ने कहा कि आप नेता के प्रति हम जवाबदेह नहीं हैं। उनके हर सवाल का जवाब नहीं देंगे।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में ‘वतन को जानो’ कार्यक्रम के तहत जम्मू-कश्मीर के 250 बच्चों से संवाद किया

इस बीच आज बीजेपी विधायक हरीश खुराना ने आप पर हमला करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल और आतिशी की सरकार भारत के संविधान को नहीं मानती थी। अब बीजेपी की सरकार आ गई है और हम संविधान के अनुसार काम करेंगे और संविधान के प्रति ही हमारी जवाबदेही रहेगी।

सुनील शेट्टी ने कर्नाटक के मंदिर को उपहार में दिया यांत्रिक हाथी, पेटा इंडिया के साथ मिलाया हाथ

About reporter

Check Also

जंगल से निकले विशालकाय गजराज ने फिर रोका हाईवे…रुक गया यातायात

हरिद्वार:   हरिद्वार में श्यामपुर हाईवे के तिरछे पुल के पास आज फिर एक जंगली हाथी ...