Breaking News

नये वर्ष पर घने कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली

नई दिल्ली। देश की राजधानी में नये वर्ष का स्वागत घने कोहरे और जबरदस्त ठंड के बीच लोगों ने जमकर जश्न के साथ किया। हालांकि दिन चढ़ने के साथ धुंध की चादर छटने लगी। खराब दृश्यता के कारण रेल और हवाई सेवाओं पर गहरा प्रभाव पड़ा।

लगभग 20 उड़ाने रद्द और 150 से अधिक देरी से

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गहरे धुंध और रनवे पर दृश्यता के बेहद खराब स्तर की वजह से लगभग 20 उड़ानों को रद्द करना किया गया। जिसमें से 150 से अधिक उड़ानों के समय में देरी हुई और लगभग 50 विमानों के मार्ग में परिवर्तन किया गया। सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौसम विभग के मुताबिक साल के पहले दिन राजधानी को कोहरे और वायु प्रदूषण का सामना करना पड़ सकता है। सोमवार को अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री मापा गया। कोहरे की वजह से दिल्ली में पांच डोमेस्टिक और सात इंटरनेशनल फ्लाइट लेट हैं। वहीं एक रद्द कर दी गई है।

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...