Breaking News

दिल्ली: राजधानी में लगातार 8वें दिन कोरोना के नए केस 100 से कम लेकिन फिर भी मंडरा रहा ये खतरा

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों (Coronavirus Cases in Delhi) में लगातार कमी आ रही है. बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 93 नए केस (New Covid Cases) सामने आए. इसी दौरान तीन मरीजों (New Covid Deaths) ने दम तोड़ दिया. अच्छी बात ये रही कि आज लगातार 8वां दिन रहा जब 24 घंटे में 100 से कम नए मामले सामने आए.

एक दिन में यहां 3 और मरीजों की मौत कोरोना से हो गई जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 25,008 हो गया। इस महामारी से 101 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक 14,09,018 लोग ठीक हो चुके हैं।

24 घंटे में राजधानी में 77,979 टेस्ट किए गए. इनमें से 52,879 RTPCR और 25,100 एंटीजन टेस्ट थे. अब तक 2.20 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं.फिलहाल यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 847 हो गई है जबकि होम आइसोलेशन में 260 मरीज हैं।

सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 0.05 फीसदी है जबकि रिकवरी दर लगातार चौथे दिन 98.19 फीसदी रही। पिछले 24 घंटे में 77,979 टेस्ट किए गए जिनमें 52,879 आरटीपीसीआर टेस्ट और 25,100 एंटीजन टेस्ट शमिल हैं।

About News Room lko

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...