Breaking News

डॉ एमसी सक्सेना कॉलेज: दिशा-2024 में रही गीत और संगीत की धूम

लखनऊ। आज और कल डॉ एमसी सक्सेना ग्रुप ऑफ कॉलेज का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव “दिशा-2024” का आयोजन हर्षउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें कालेज ऑफ एजुकेशन, कालेज ऑफ इन्जीनियरिंग, कालेज ऑफ फार्मेसी व मैनेजमैन्ट इत्यादि ने बढचढ कर हिस्सा लिया।

लखनऊ विश्वविद्यालय: एमबीए के 47 छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट एवं इंटर्नशिप का ऑफर

डॉ एमसी सक्सेना कॉलेज: दिशा-2024 में रही गीत और संगीत की धूम

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रो गौरव कृष्ण बंसल जो 2000 बैच के (आईआरटीएस) निदेशक एनसीजेडसीसी इलाहाबाद के एक प्रख्यात प्रशासक के साथ साहित्यकार भी हैं, जिनकी बहुत सी पुस्तकें हिन्दी, अंग्रेजी और उर्दू में प्रकाशित है। अंकुश श्रीवास्तव जाने माने उद्योगपति भी उपस्थित रहे।

‘बंधक समझौते पर चल रही बातचीत का था यह आखिरी मौका’, मिस्र को इस्राइल की चेतावनी

महाविद्यालय के संस्थापक डॉ एमसी सक्सेना जो पेशे से वैज्ञानिक हैं, ने समाज के उत्थान के लिए जिस उद्देश्य को लेकर संस्थान की स्थापनाकी थी उस लक्ष्य को प्राप्त करते हुए यह संस्थान 2004 से राष्ट्र को उत्कृट इंजीनियर, शिक्षक, इन्जीनियर, फार्माशिष्ट एव प्रबंधक प्रदान कर रहा है।

डॉ एमसी सक्सेना कॉलेज: दिशा-2024 में रही गीत और संगीत की धूम

महाविद्यालय विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा एवम स्वच्छ पर्यावरण युक्त शैक्षणिक वातावरण प्रदान करता है। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य निदेशक डॉ लव शेखर, डॉ नम्रता सक्सेना, डॉ मनीषा शेखर, एजुकेशन संस्थान के प्राचार्य डॉ गुरू नरायण सिंह, फार्मेसी डाइरेक्टर डॉ शोभित प्रकाश श्रीवास्तव, इंजीनियरिंग के डाइरेक्टर सुनील रावत आदि उपस्थित रहें।

साइबर ठगी पर नकेल, संदिग्ध खाते होंगे फ्रीज; आरबीआई निर्देशों में जल्द करेगा बदलाव

संस्थान के छात्राओं द्वारा रंगोली, मेंहदी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, फैशन शो, नृत्य, गायन आदि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और प्रत्येक आयोजन के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। संस्थान द्वारा गौरवपपूर्ण स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्डप्रदान की गयी।

About Samar Saleel

Check Also

देश की जनता कह रही, जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे- योगी

• मुख्यमंत्री योगी ने लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी के धौरहरा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को ...