Breaking News

नवयुग कन्या महाविद्यालय: स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्ट फोन का वितरण 

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय में आज स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना उत्तर प्रदेश के अंतर्गत स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उमेश द्विवेदी (सदस्य विधानपरिषद), श्वेता सिंह (क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा) उपस्थित रहें।

👉दिवाली से पहले 80 डॉलर के नीचे आया कच्चा तेल, पेट्रोल-डीजल के रेट हुए अपडेट

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो मंजुला उपाध्याय, एवं स्मार्ट फोन वितरण नोडल अधिकारी प्रो सुषमा त्रिवेदी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर बीए, बीएसी, बीकाम एवं बीएड की 702 छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए।

नवयुग कन्या महाविद्यालय: स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्ट फोन का वितरण 

कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की वंदना से हुआ। अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह, उत्तरीय और पुष्प पौध से किया गया। स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी प्रो सुषमा त्रिवेदी ने सभी अतिथियों का औपचारिक स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की।

👉योगी कैबिनेट ने रामलला और हनुमंत लला के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया 

मुख्य अतिथि उमेश द्विवेदी ने छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए और संबोधित करते हुए कहा कि जब आदिकाल में पहिए का अविष्कार हुआ था तो दुनिया चलने लगी थी जब इंटरनेट का आया तब दुनिया दौड़ने लगीं और अब स्मार्टफोन हमारी आवश्यकता बन गया है। आज सरकार का नारा है पढ़ें बेटियां,बढ़े बेटियां और जब हमारी बेटियां बढ़ेगी तो‌ उन्हें तकनीक से जुड़ना होगा। आज सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का समय है आप सभी को हमारी हार्दिक शुभकामनाएं।

नवयुग कन्या महाविद्यालय: स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्ट फोन का वितरण 

भाजपा नेत्री श्वेता सिंह ने कहा हमारी सरकार चाहती है कि आप मजबूत हों आने वाला समय प्रतियोगिता का है आपको जागरूक रहना है और आर्थिक रूप से महिलाओं को स्वतंत्र होना आवश्यक है।

👉यूपी में बरेली की शबाना ने पूजा पाल बनकर कृष्ण संग लिए सात फेरे

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो मंजुला उपाध्याय ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के डिजिटाइजेशन विजन के अंतर्गत आज स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। तकनीक हमें सुगमता प्रदान करती है सरलता की ओर ले जाती है लेकिन इसका उचित प्रयोग आवश्यक है।आप दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़िए।

नवयुग कन्या महाविद्यालय: स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्ट फोन का वितरण 

कार्यक्रम का संचालन ऋषभ मिश्रा ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी प्रवक्ताएं और छात्राएं उपस्थित रहीं। स्मार्ट फोन वितरण टीम के सभी सदस्य डॉ अणिमा पांडे, डॉ आभा पाल, ऋषभ मिश्रा, श्वेता सूरी उपस्थित रहीं ।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...