Breaking News

जिला बदर अपराधी तमंचा समेत गिरफ्तार

औरैया। जिले के फफूंद क्षेत्र में पुलिस ने जिला बदर अपराधी को तमंचा समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आज पाता बाईपास से अनुज कुमार कठेरिया निवासी सल्लाहपुर को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद हुये।

बताया कि गिरफ्तार आरोपित को जिला मजिस्ट्रेट ने जिला बदर अपराधी घोषित कर उसके विरुद्ध नोटिस जारी किया हुआ था, इसके बावजूद वह जिले में निवास कर रहा था। गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध आर्म्स एक्ट व उत्तर प्रदेश गुंडा निवारण अधिनियम में कार्रवाई की गई है। पकड़े गये युवक के विरुद्ध 6 मुकदमा दर्ज है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बनेंगे चार श्रमजीवी महिला छात्रावास: 1 रुपए की लीज पर मिली जमीन, हर छात्रावास में रह सकेंगी 500 महिलाएं 

ये चित्र नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक का है। जिसमें मुख्य सचिव नोएडा और ग्रेटरनोएडा ...