Breaking News

मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने किया नव-विकसित फुल गेज रेल मोटर ट्रॉली का शुभारम्भ

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने आज ऐशबाग रेलवे स्टेशन स्थित यार्ड में नव-विकसित फुल गेज रेल मोटर ट्रॉली का शुभारम्भ किया।

👉पूर्वाेत्तर रेलवे: डा भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

लखनऊ मण्डल में फुल गेज रेल मोटर ट्रॉली के निमार्ण का मुख्य उद्देश्य जिस स्टेशन पर एआरटी दुर्घटना राहत ट्रेन खड़ी रहती है, यदि उसी स्टेशन के यार्ड पर डिरेलमेंट हो जाता है तो उस समय मेन लाइन के ब्लॉक हो जाने की स्थिति में अथवा क्रू बुक होने व अन्य कारणों की वजह से एआरटी ट्रेन के परिचालनिक मूवमेंट में काफी समय लग जाता है।

मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने किया नव-विकसित फुल गेज रेल मोटर ट्रॉली का शुभारम्भ

समाडि डिपों (ऐशबाग), लखनऊ द्वारा यार्ड डिरेलमेंट के दौरान काम में तेजी लाने व समय को बचाने के लिए फुल गेज रेल मोटर ट्रॉली को इनहाउस डेवलप किया गया है। जिसमें परिचालनिक मूवमेंट के दौरान फुल गेज रेल मोटर ट्रॉली में फॉरवर्ड के साथ-साथ रिवर्स गियर की भी सुविधा प्रदान की गई है।

👉बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर महाप्रबंधक उत्‍तर रेलवे शोभन चौधुरी ने श्रृद्धांजलि अर्पित की

इस मोटर ट्रॉली द्वारा दुघर्टना के समय रेस्क्यू टीम के साथ संबंधित मशीनों एवं उपकरणों को दुर्घटना स्थल पर आसानी से पहुंचाया जा सकता है। जिससे एआरटी ट्रेन के मूवमेंट की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने किया नव-विकसित फुल गेज रेल मोटर ट्रॉली का शुभारम्भ

फुल गेज रेल मोटर ट्रॉली के बनने से लोकल स्टेशन या यार्ड में डिरेलमेंट होने पर लोको पायलट, सहायक लोको पायलट तथा ट्रेन मैनेजर की भी आवश्यकता नही पड़ेगी तथा मैनपावर की भी बचत होगी। टेस्टिंग के पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने फुल गेज रेल मोटर ट्रॉली निमार्ण करने वाले रेलकर्मियों को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत भी किया।

👉होमगार्ड जवान प्रशासनिक ड्यूटी के साथ सामाजिक कार्यों में भी निभा रहे है अपनी महत्वपूर्ण भूमिका: धर्मवीर प्रजापति

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (समन्वय/समाडि), वरिष्ठ यॉत्रिक इंजीनियर (फ्रेट), सीडीओ ऐशबाग एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...