हरचंदपुर/रायबरेली। शनिवार को प्रस्तावित कोविड़ 19 टीकाकरण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।टीकाकरण के लिए 6 सदस्य टीम बनाई गई है जिसमें 93 लोगों का टीकाकरण किया जाना है।
सीएचसी अधीक्षक शरद कुशवाहा ने बताया कि पहले दिन 93 लोगों का टीकाकरण किया जाना है जिसके लिए 2 एनएम, एक महिला कांस्टेबल, एक पुरुष कांस्टेबल आशा संगिनी स्वास्थ्य कार्यकर्ता समेत छह लोगों की टीम बनाई गई है। कोविड टीकाकरण के लिए लाभार्थियों की तैयार की गई सूची में आंगनवाड़ी कार्यकत्री आशादेवी और विंदेश्वरी से शुरुआत की जानी है।
शनिवार से प्रस्तावित कोविड टीकाकरण अभियान के लिए की गई तैयारियों का जायजा लेने जिला प्रशासन के अधिकारी दिन भर मुआयना करते रहे। शाम को पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर टीकाकरण की तैयारियों पर जानकारी ली वही शाम को पहुंचे डीएम वैभव श्रीवास्तव ने वैक्सीनेशन के लिए की गई तैयारियों की पड़ताल की। इस दौरान डीएम ने अस्पताल परिसर में बनाए गए टीकाकरण कक्ष तथा उससे जुड़ी तैयारियों की जानकारी ली।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा