Breaking News

डीएम-एसपी ने मतगणना स्थलों का भ्रमण कर लिया जायजा, दिये निर्देश

कानपुर देहात। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के मतगणना कार्यक्रम के अनतर्गत जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी ने संयुक्त रूप से सर्वप्रथम अकबरपुर विकास खण्ड के अकबरपुर महाविद्यालय, अकबरपुर, मलासा ब्लाक के श्रीकृष्ण औद्योगिक इण्टर काॅलेज मोहम्मदपुर, अमरौधा ब्लाक के श्रीराम स्वरूप ग्रामोद्योग इण्टर कालेज पुखरायां, राजपुर ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम विकास इण्टर कालेज बुधौली, सन्दलपुर ब्लाक के श्री शिव सहाय इण्टर कालेज कौरू फरहदपुर, डेरापुर ब्लाक के गूढ़ादेवी, श्याम बिहारी महाविद्यालय, विकास खण्ड झींझक के मतगणना स्थल गौरी शंकर द्विवेदी महाविद्यालय झींझक में चल रही मतगणना का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के साथ ही कोविड नियमों का पालन करने हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के समय मतगणना शांतिपूर्वक सम्पन्न होती पायी गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना स्थल पर सोशल डिस्टेंसिग, फेस मास्क आदि कोविड नियमों का पालन करने के लिए निरंतर एनाउंसमेंट कराया जाए एवं उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध चालान/जुर्माना वसूलने की कार्यवाही भी की जाए। इसके साथ ही मतगणना स्थल पर प्रवेश द्वार पर भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य टीम लगी रहे तथा सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करते रहे, इसके अतिरिक्त भीड़ को एकत्रित न होने दिया जाए। वहीं पुलिस अधीक्षक ने मतगणना को निष्पक्ष, सुरक्षित सम्पन्न कराये जाने के लिए मतगणना स्थल पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती करते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायी गई है।

रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...