एटा। डीएम सुखलाल भारती ने शनिवार को प्रातः नगर पालिका द्वारा एक करोड़ से अधिक रूपये की धनराशि से बनवाई जारी रही कचहरी चौराहे से आगरा रोड तक 580 मीटर सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने इस दौरान कार्य की गुणवत्ता ठीक न मिलने पर मौजूद ठेकेदार विनोद कुमार को कड़ी फटकार लगाते हुए हिदायत दी कि सड़क निर्माण कार्य को मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप पूर्ण कराया जाए, अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने इस दौरान ईओ नगर पालिका को भी निर्देशित किया नगर पालिका से एक कर्मचारी की तैनाती कार्यस्थल पर करें, जिससे कि कार्य की गुणवत्ता की मॉनीटरिंग समय समय पर हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि पुरानी सड़क को खोदकर उसके उपरान्त ही सड़क पर मैटेरियल डाला जाए, जिससे कि सड़क अधिक समयावधि तक चल सके।
सड़क निर्माण कार्य में मानक एवं गुणवत्ता की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, ईओ दीप कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अनंत मिश्रा