Breaking News

पीएम मोदी की तारीफ करने पर डीएमके ने विधायक को किया निलंबित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के एक दिन बाद द्रमुक ने बुधवार 5 अगस्त को अपने विधायक कूका सेल्वम को पार्टी से निलंबित करने के साथ ही उन्हें पार्टी के पदों से भी हटा दिया.

पार्टी द्वारा अस्थायी रूप से निलंबित किए गए द्रमुक विधायक सेल्वम चेन्नई में भाजपा कार्यालय का दौरा किया. कहा कि पार्टी पर एक परिवार ने कब्जा कर लिया है. स्टालिन जो चाहते हैं वहीं हो रहा है. करुणानिधि की पार्टी नहीं रही. पार्टी ने विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए यह भी बताने को कहा है कि उन्हें क्यों ना पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया जाए.

द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने पार्टी की एक विज्ञप्ति में कहा, द्रमुक मुख्यालय कार्यालय सचिव और कार्यकारी समिति के सदस्य कूका सेल्वम को आज से उनके पदभार से मुक्त किया जाता है. पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि सेल्वम को पार्टी का अनुशासन भंग करने और पार्टी की गरिमा कम करने के लिये निलंबित किया गया है और उनसे जवाब मांगा गया है.

थाउजेंड लाइट्स विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सेल्वम ने मंगलवार को अपने दिल्ली दौरे के दौरान सुशासन के लिये मोदी की तारीफ की और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों के लिये शुभकामनाएं दीं. भगवा पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बीच उन्होंने ऐसी खबरों को खारिज किया और यह कहते रहे हैं कि वह दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर अपने विधानसभा क्षेत्र की रेल परियोजनाओं पर चर्चा के लिये आए थे.

उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने अवसर का लाभ उठाते हुए नड्डा से भी मुलाकात की और उनसे अयोध्या की तरह रामेश्वरम और भगवान राम से जुड़े अन्य स्थलों को विकसित करने का अनुरोध किया. विधायक से उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिये संपर्क नहीं हो सका.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...