Breaking News

टैटू बनवाने से पहले जरुर जान ले यह जरुरी बाते

टैटू करवाने की कला बहुत ज्यादा लंबे समय से चली आ रही है लेकिन आज के समय में टैटू का प्रयोग बॉडी आर्ट के रूप में होने लगा है अगर आपने सोच लिया कि टैटू करवाना है लेकिन बनते वक्त कितना दर्द होगा, कोई साइड इफैक्ट तो नहीं हो जाएगा, बनने के बाद कैसा दिखेगा, कितने पैसे लगेंगे, ऐसे कई सवाल मन में होते हैं यआइए मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से जानते हैं उन टिप्स के बारे में जो आपको टैटू बनवाने से पहले ही पता कर लेगी चाहिए ताकि बाद में किसी तरह का अफसोस या कठिनाई न हो

1.टैटू करवाने के लिए आपका 18 वर्ष का होना जरूरी है, हालांकि बहुत से पार्लरों में पेरेंट्स की इजाजत से इससे पहले भी टैटू बनवाया जा सकता है टैटू कहां बनवाना है, ये भी पहले से तय कर लें

2टैटू करने .से पहले आपकी पसंद की हुई डिजाइन ड्रॉ की जाती है उसे ध्यान से देखें ताकि कहीं कोई गलती न रह जाए खासकर आप कोई नाम बनवा रहे हों तो ध्यान देना  महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि कई बार स्पेलिंग में गलतियां रह जाती हैं

3.सिर्फ घर के करीब हो जाने से कोई पार्लर क्वालिटी भी दे, ऐसा महत्वपूर्ण नहीं है पहले पार्लर में जाएं  टैटू आर्टिस्ट का अनुभव जानने की प्रयास करें, हो सके तो उसका लाइसेंस भी दिखाने को कहें पार्लर की रिव्यू पहले ही देख लें

4.ध्यान दें कि टैटू आर्टिस्ट आपके सामने ही नीडल पैकेज खोले, इंक कप नया होना चाहिए साथ ही पूरी प्रक्रिया के दौरान आर्टिस्ट ग्लव्स पहने रहे नीडल का दोबारा प्रयोग कई तरह की गंभीर बीमारियां जैसे एचआईवी भी दे सकता है

5. अगर टैटू बनवाने के दौरान आर्टिस्ट की कोई हरकत आपको नागवार गुजरे तो तुरंत टैटू बनवाने का इरादा छोड़ दें अगर आर्टिस्ट गलत टैटू ड्रॉ कर रहा है  उसमें आपके अनुसार परिवर्तन को तैयार नहीं तो भी टैटू का इरारा कुछ समय के लिए स्थगित किया जा सकता है

About News Room lko

Check Also

कहीं आप भी तो बाल धोते वक्त नहीं करते ये गलतियां ? अगर हां तो संभल जाएं, वरना होगा हेयर फॉल

आज के समय में बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से लोगों के ...