Breaking News

ओवरलोडिंग के जरिए सरकार को राजस्‍व का नुकसान कराने के मामले की जांच कर रही SIT ने आज…

ओवरलोडिंग के जरिए सरकार को राजस्‍व का नुकसान कराने के मामले की जांच कर रही एसआईटी ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए बस्‍ती और संंतकबीरनगर के एआरटीओ सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एसआईटी ने बस्‍ती के पीटीओ और प्रभारी एआरटीओ प्रवर्तन शैलेंद्र कुमार तिवारी, संतकबीनगर के पीटीओ और प्रभारी एआरटीओ प्रवर्तन संदीप चौधरी, बस्‍ती पीटीओ के ड्राइवर उत्‍तम चंद और देवरिया आरटीओ के सिपाही अनिल कुमार शुक्‍ला को गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों के मुताबिक इन सभी से एसआईटी पूछताछ कर रही है। अभी कुछ और लोगों को हिरासत में लिया जा सकता है। 24 जनवरी को पकड़े गए थे गैंग के छह सदस्‍यों को एसटीएफ ने गाड़ियों की ओवरलोडिंग कर करोड़ों रुपये के राजस्व का चूना लगाने के आरोप में बेलीपार के मधुबन होटल से गिरफ्तार किया था।

अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ यह पहली सीधी कार्रवाई है। इस कार्रवाई से परिवहन विभाग के कर्मचारियों में हड़कम्‍प मच गया है। भ्रष्‍टाचार के इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज था।

About News Room lko

Check Also

मंडलीय कार्यालय में आयोजित की गई राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक

• राजभाषा के प्रचार-प्रसार पर प्रभावी नीतियों पर हुआ मंथन लखनऊ। राजभाषा हिन्दी के प्रसार-प्रसार ...