Breaking News

बसपा के दर्जनों नेता रालोद में शामिल

लखनऊ। राजनीति में दल बदलना कोई नयी बात नहीं है। खासकर चुनाव आते ही, जब एन वक़्त पर दल-बदल होता है, तब रजनैतिक समीकरण बदल जाते हैं। तब कोई पार्टी कम़जोर तो कोई मज़बूत भी बन जाती है। सोमवार को बसपा के दर्जनों नेताओं ने आज राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. मसूद अहमद के समक्षरलोद की सदस्या ली है।

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने बताया कि, जिलाध्यक्ष रण विजय मौर्य के अथक प्रयासों से दर्जनों बसपा नेताओं ने आज सदस्या ग्रहण की है। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. जयंत सिंह के नेतृत्व में सभी ने रालोद की सदस्यता ग्रहण कर अपनी आस्था व्यक्त की है।

 BKT क्षेत्र से हैं सभी बसपा नेता

प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने बताया कि, बक्शी का तालाब के बसपा नेता मनोज कुमार यादव ने जितेन्द्र कुमार, डाॅ. अजय कुमार, अंकित मिश्रा, अनूप कुमार सहित अपने दर्जनों समर्थकों के साथ दल में शामिल हुए हैं। उनके शामिल होने से निश्चित ही राष्ट्रीय लोकदल को  मजबूती मिलेगी।

Report – Anshul  Gaurav 

About reporter

Check Also

15 जुलाई से टैबलेट में दर्ज होगी बेसिक शिक्षकों की उपस्थिति, सुबह-दोपहर दो बार लगानी होगी हाजिरी

लखनऊ:  योगी सरकार प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों को डिजिटली एक्टिव करने को लेकर अपनी मुहिम ...