Breaking News

डॉ हसन रिज़वी ने फहराया तिरंगा

लखनऊ। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर चौक, कोनेश्वर चौराहे के करीब स्थित मेडलाइफ़ रिसर्च एंड ट्रामा सेंटर में डॉ हसन रिज़वी ने तिरंगा फहराया, जिसमे अस्पताल के सभी मेडिकल स्टाफ, कर्मचारी और मरीजों के तीमारदार शामिल हुए।

डॉ रिज़वी ने बताया की पिछले कई वर्षो की तरह ही इस बार भी हम और हमारी टीम इस गणतंत्र दिवस को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ माना रहे है, और ईश्वर से कामना करते है की जिस तरह हमारे देश के पीएम मोदी साहब और हमारे प्रदेश के सीएम योगी महाराज के नेतृत्व में देश और अपना प्रदेश विश्व विख्यात होने के साथ एक बड़ी महाशक्ति के रूप में विकसित हो रहा है। इसी तरह और तरक्की करे और देश में अमन और भाईचारा बना रहे।

इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की मिठाई बाँट कर बधाई दी। बताते चले की “गणतन्त्र दिवस” भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है, इस वर्ष भारत का 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। मिस्र के राष्ट्रपति अब्लेद फतह अल-सीसी इस वर्ष के मुख्य अतिथि हैं। इसी दिन 1950 को भारत सरकार अधिनियम (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था।

@शाश्वत तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...