Breaking News

आदिज्योति सेवा समिति द्वारा स्लम बस्तियों के बच्चों संग मनाया गया गणतंत्र दिवस एवं वसंत पंचमी का त्यौहार

लखनऊ। आदिज्योति सेवा समिति द्वारा 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस समारोह “स्लेट एंड चॉक पाठशाला” एवं स्लम बस्तियों के बच्चों के साथ मनाया गया संस्था की अध्यक्षा ज्योति ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मनीष हिंदवी एवं रतन श्रीवास्तव के साथ हुई।

उन्होंने एवं उनकी टीम के साथ ध्वजरोहण एवं मां सरस्वती को माल्यार्पण करके की गई । संस्था से जुड़े बच्चों पलक, नंदिनी, माही, मुस्कान, ओम, अक्षिता, जिया सपना इत्यादि ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दिखाई ,इसी के साथ संस्था द्वारा तहरी भोज का भी आयोजन किया गया जिसमे संस्था के बच्चे उनके परिजन एवं आसपास की बस्ती के लोगों ने अपनी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

संस्था के कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी संस्था की अध्यक्षा ज्योति ,सचिव ज़ीशान हुसैन, कोषाध्यक्ष संध्या, सलाहकार डॉ रिचा आर्या एवं अन्य सदस्य सोनाली, रत्ना, अजय पांडेय, साधना, ज्योति, सरिता आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस अशरफाबाद कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशरफाबाद कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘ओपेन डे एवं पैरेन्ट्स ओरिएन्टेशन ...