लखनऊ। आज डाॅ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में संचालित अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के अन्तर्गत स्ववित्त पोषित योजना के अन्तर्गत संचालित बीटेक पाठ्यक्रम की विभिन्न विभागों हेतु स्थापित प्रयोगशालाओं (लैब) का उद्घाटन कुलपति प्रो राणा कृष्ण पाल सिंह द्वारा किया गया।
महेंद्र कुमार व कोमल मौर्या ने जीती सर्वश्रेष्ठ एथलीट की चैंपियन ऑफ चैंपियंस ट्राफी
इस दौरान कुलपति द्वारा सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मकैनिकल इंजीनियरिंग तथा इलेक्ट्राॅनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में विद्यार्थियों हेतु प्रयोशालाओं में उपलब्ध कराये गये नवीन उपकरणों तथा मशीनों का निरीक्षण किया गया।
कुलपति प्रो राणा कृष्ण पाल सिंह ने अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये टेक ट्रांजिट क्लब का भी उद्घाटन किया गया जो कि संस्थान में विभिन्न प्रकार की कार्यशालाओं, व्याख्यानों तथा अनुसंधान जैसी अनेकों गतिविधियों को बढ़ावा देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
एकेटीयू में नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
इस अवसर पर कुलपति ने संस्थान में दिव्यांग्ता के दृष्टिगत अनुसंधान करते हुए दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु आवश्यक एवं जरूरी सहवर्ती उपकरणों को बनाये जाने पर बल दिया। कुलपति द्वारा संस्थान के चैमुखी विकास हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। संस्थान के निदेशक प्रो सीके दीक्षित द्वारा संस्थान की आवश्यकताओं से अवगत कराते हुए कुलपति को धन्यवाद प्रेषित किया।
कार्यक्रम का संचालन अप्लाइड साइंस एण्ड ह्यूमेनिटीज़ विभग की समन्वयक डाॅ अर्चना अवस्थी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर कुलसचिव रोहित सिंह, वित्त अधिकारी संजय सिंह, डाॅ दिनेश सिंह, उप निदेशक, इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, समन्वयक, गणित एवं सांख्यिकी विभाग डाॅ प्रवीन मिश्रा तथा अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के समस्त शिक्षकवृन्द मौजूद रहे।