Breaking News

टायर फटने से आलू लदा ट्रक एक्सप्रेसवे से नीचे गिरा

औरैया। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से आलू लाद कर बिहार जा रहे ट्रक का आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर औरैया जिले के ऐरवाकटरा क्षेत्र में टायर फटने से अनियंत्रित हो रेलिंग तोड़ नीचे जा गिरा, ड्राइवर व हेल्पर घायल हुए।

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाथरस जिला से आलू लादकर एक ट्रक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गुलाब बाग बिहार के लिए जा रहा था।

ट्रक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर जिले के ऐरवाकटरा क्षेत्र की सीमा पर उमरैन के समीप माइल संख्या 137 पर पहुंचा ही था कि तभी अचानक उसका ड्राइवर साइड का टायर फट गया और ड्राइवर उस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा जिससे ट्रक रेलिंग तोड़ता हुआ नीचे जा गिरा, हादसे में ड्राइवर रंजीत सिंह व हेल्पर सहाबुद्दीन दोनों बालबाल बच गये जिन्हें मामूली चोटें आयीं हैं। घटना की जानकारी होते ही पुलिस व ट्रक मालिक मौके पर पहुंच गए।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...