Breaking News

पीएफ मांगने पर निर्यातक ने दी यातनाएं, जमकर पीटा.. निर्वस्त्र कर चेहरे पर किया यूरिन

मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में निर्यात फर्म के मालिक के पोते ने पीएफ मांगने पर एक कर्मचारी को यातनाएं दीं। उसकी पिटाई की और शौचालय में ले जाकर उसे निर्वस्त्र कर चेहरे और शरीर पर यूरिन कर दी। पीड़ित ने इस मामले में एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी ने कटघर थाने की पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

‘भ्रष्ट लोगों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई बहुत ही जरूरी’, सीवीसी के समारोह में बोलीं राष्ट्रपति

पीएफ मांगने पर निर्यातक ने दी यातनाएं, जमकर पीटा.. निर्वस्त्र कर चेहरे पर किया यूरिन

कटघर थाना क्षेत्र के गोविंद नगर सरस्वती विहार निवासी देवेंद्र सिंह ने अपने प्रार्थनापत्र में बताया कि वह कटघर क्षेत्र स्थित निर्यात फर्म में नौकरी करते हैं। वह 1997 से पूरी ईमानदारी और मेहनत से कार्य कर रहे हैं, लेकिन निर्यातक का पोता उसका उत्पीड़न कर रहा है। कई और कर्मचारी भी पोते से परेशान हैं।

पिछले दिनों देवेंद्र ने पीएफ देने की मांग की थी। तभी से निर्यातक का पोता उससे रंजिश रखने लगा। पीड़ित ने बताया कि 30 अक्तूबर को निर्यातक के पोते और फर्म के एक अधिकारी ने उसे पकड़ लिया। दोनों ने उसकी पिटाई की और उसे निर्वस्त्र कर दिया।

आरोप है कि निर्यातक का पोता उसे शौचालय में ले गया और उसके ऊपर यूरिन कर दिया। वह दोनों से माफी मांगता रहा, लेकिन वह नहीं माने। किसी तरह पीड़ित अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला। एसएसपी सतपाल अंतिल ने कटघर थाना प्रभारी निरीक्षक को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Please watch this video also 

आश्रम में घुसकर महिला महंत से मारपीट

कटघर थाना क्षेत्र में आश्रम की महिला महंत ने तीन महिलाओं और एक युवक पर मारपीट करने का आरोप लगाया। आरोप है कि युवक ने उसके साथ छेड़खानी की। आरोपियों ने देवी-देवताओं पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन महिलाओं व युवक पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। पीड़िता ने बताया कि वह कटघर क्षेत्र स्थित धर्मशाला में बने आश्रम की महंत हैं।

23 अक्तूबर 2024 को वह आश्रम में मौजूद थीं। इसी दौरान आरोपी महिला जित्तो, हिना, नीलम आ गईं। इनके साथ गुलफाम नाम का युवक था। आरोप है कि इन्होंने देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। जित्तो ने उसके मुंह में कपड़ा ठूसकर उसका गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया।

About News Desk (P)

Check Also

Health Tips: हर उम्र में सेहतमंद बनाए रखेंगे ये आयुर्वेदिक सुपरफूड्स, अपनी डाइट में जरूर शामिल करें

आजकल की बिजी लाइफस्टाइल और खानपान में बदलाव के कारण हमारी सेहत पर इसका नकारात्मक ...