लखनऊ। “नशामुक्त समाज आंदोलन-अभियान कौशल का”के ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान आज शनिवार को श्री दुर्गा शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, देवरी रुख़रा (बख़्शी का तालाब, लखनऊ) पहुंच गए।
अभियान के बीकेटी इंचार्ज नागेन्द्र ने राजधानी लखनऊ के विकास खण्ड बीकेटी में स्थित श्री दुर्गा शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, देवरी रुखारा में 450 बच्चों, शिक्षकों व बीएड छात्राओं को आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कॉलेज के विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को इस देशव्यापी अभियान के बारे में विस्तृत ढंग से बताया।
श्री चौहान ने बच्चों से कहा कि आप सब जीवन पर्यंत अपनी दोस्ती को नशामुक्त रखना। क्योंकि, मित्र मंडली में ही नशे का रावण छुपा होता है। वही आपको बहला-फुसलाकर पहली बार नशा कराएगा। फिर आप उस नशे के आदी हो जाएंगे।
2023 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां, जहरीले बादल…
इसलिए गुटखा-तम्बाकू-खैनी की पहली चुटकी से, गांजा, चरस-बीड़ी-सिगरेट की पहली फूंक से और बीयर-दारू की पहली घूँट से जिंदगी भर दूर रहना।
गौरतलब है कि नशामुक्त समाज आंदोलन-अभियान कौशल का के जिला प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल की टीम लखनऊ जिले में शहर से लेकर देहात तक #नशामुक्ति का अमृत कलश लेकर भ्रमण कर रही है। यह टीम नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान की अगुवाई में जगह-जगह संकल्प सभा और चौपाल करती है।
इस संकल्प सभा में विद्यालय के संस्थापक बाबू जगजीवन यादव, प्रधानाचार्य ऋचा पांडेय, समन्वयक राहुल पालीवाल व जिला प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल के सहयोगी अभिषेक अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित थे।