भारत ने आस्ट्रेलिया को चैथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में आठ विकेट से हराकर विवादित और तनावपूर्ण श्रृंखला 2-1 से जीतकर बार्डर गावस्कर ट्राफी अपने पास बरकरार रखी। भारत की यह लगातार सातवीं टेस्ट श्रृंखला जीत थी। भारत ने 2015 से अब तक श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश को हराया है। जीत के लिये 106 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत को आज 87 रन की जरूरत थी। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (नाबाद 51) ने श्रृंखला में छठा अर्धशतक लगाकर यह औपचारिकता पूरी की। यह मैच तीन दिन और एक सत्र के भीतर ही खत्म हो गया। भारत ने मुरली विजय (8) और चेतेश्वर पुजारा (0) के विकेट गंवा दिये लेकिन कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 27 गेंद में 38 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
रहाणे और राहुल ने तीसरे विकेट की नाबाद साझेदारी में 60 रन जोड़े। जैसे ही राहुल ने विजयी रन बनाया, ड्रेसिंग रूम में मौजूद कप्तान विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। कोहली कंधे की चोट के कारण इस टेस्ट से बाहर थे। राहुल अपना हेलमेट उतारने से पहले आस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम की ओर दौड़े और जीत का जश्न मनाया। बेहद तनाव और आक्रामकता के बीच खेली गई श्रृंखला के अंत में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया।
Tags ajinkya rahane India l.rahul series won
Check Also
थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...