Breaking News

महंगाई के चलते त्योहारों की खुशियों को लगा ग्रहण

महंगाई डायन फिर से आ गई है। त्योहारी सीजन में खाने-पीने की चीजों के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। एक तो कोरोना के चलते बड़ी संख्या में लोगों का रोजगार छिन गया है तो दूसरी तरफ बढ़ती मंहगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। मंहगाई से पूरे प्रदेश की जनता त्राहिमाम कर रही है।  प्याज सौ रूपए किलो के करीब(80 रूपए किलो)पहुंच गया है तो घर-घर में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाली अरहर की दाल 125 रूपए किलो पहुंच गई है, जबकि कोरोना काल में योगी सरकार ने सख्त आदेश दिया था कि अरहर की दाल 100 रूपए किलों से अधिक नहीं बिकेगी। इसी तरह अन्य खाद्य पदार्थो के भाव में भी अनिश्चितता का आलम बना हुआ है। तेल-घी के दाम में भी बढोत्तरी बनी हुई है।

मंडी कारोबारियों का कहना है कि करीब तीस फीसदी से अधिक फसल खराब होने की वजह से अरहर दाल फुटकर मंडी में 116 से 118 रुपये किलो तक पहुंच गई है। दूसरी किस्म 110 से 112 रुपये किलो बिक रही है। वहीं आलू-प्याज ने भी रुलाना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र और नासिक से आने वाली प्याज की आमद में भी कमी होने से  नवरात्र में भी प्याज के दाम खरीदारों के आंसू निकाल रहे हैं। फुटकर बाजार में प्याज 80 रूपये प्रतिकिलों तक पहुंच गया है। एक हफ्ते पहले 50-55 रूपये प्रतिकिलो था। कारोबारियों के मुताबिक थोक बाजार में प्याज 70 रूपये प्रतिकिलों बिक रहा है। इसका असर फुटकर बाजार में दिखाई दे रहा है। कारोबारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में प्याज में दामों में और वृद्धि होगी।

दो दिन में ही थोक भाव में प्याज के दाम में प्रति क्विंटल 300 रूपये बढ़े हैं। इसका असर फुटकर रेट पर पड़ा है। आवाक काफी कम हो गई है। पिछले चार-पांच दिनों से लगातार रोजाना प्याज के भाव बढ़ रहे रहे है। थोक व्यापारियों के मुताबिक अभी भाव और ऊपर जाने की संभावना है। खासकर प्याज के दाम अभी थमते नहीं दिख रहे हैं। नवरात्र में तमाम लोग नौ दिन तक उपवास रखते हैं ऐसे में उनके घरों में प्याज का इस्तेमाल बंद हो जाता है। इससे मांग में कमी आती है, लेकिन इस बार नवरात्र शुरू होने के बाद प्याज के दाम में 30 रूपये तक प्रति किलोग्राम का उछाल आ गया है। पिछले साल नवरात्र में प्याज 45 रूपये किलो था। बात आलू के दामों की कि जाए तो गरीबों की सब्जी कहलाने वाला आलू भी नखरे दिखा रहा है।  फुटकर बाजार में नया आलू 60 रूपये प्रतिकिलों और पुराना आलू 45 रूपये प्रतिकिलों बिक रहा है। नवरात्र में ही आलू के दाम में 10 रूपए का इजाफा हुआ है। थोक विक्रेता का कहना है। कि अभी नया आलू कम है। इस कारण दाम में इजाफा हुआ है। दरअसल नवरात्र में आलू की मांग काफी बढ़ जाती है।

रिपोर्ट-अजय कुमार

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...