Breaking News

गर्मी के मौसम में पसीने की वजह से होने लगी हैं स्किन रेड तो ऐसे रखें इसका ख्याल

गर्मी अपने साथ कई सारी बीमारियां भी लेकर आती है. इसमें लोग सबसे ज्यादा घमौरियों, रेड रैशेज, खुजली, फोड़े-फुंसियों से परेशान रहते हैं. कई बार बाहर जाते वक़्त पसीना आजाता है खुजली होने लगती हैं.

जब स्किन में खुजली होती है तो आप उस पर नाखून फेर देते हैं. जिसके बाद स्किन में रशेस या स्किन रेड हो जाती है. हालांकि, ये समस्याएं गर्मी में होने वाली बेहद कॉमन परेशानियां हैं, जो कुछ नेचुरल चीजों के इस्तेमाल से भी ठीक हो सकती हैं.गर्मी में स्किन की समास्या बहुत अधिक होती है. ख़ास कर पसीना उसके बाद खुजली.

तुलसी की पत्तियां भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती हैं. इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टीज खुजली वाली त्वचा को ठीक कर देते हैं. इसमें कैंम्फर, यूजेनॉल थाइमॉल नामक तत्व होते हैं. जब भी त्वचा पर खुजली हो तो आप तुलसी की पत्तियों को पानी उस जगह पर लगा सकते हैं.

गर्मी में पसीने के कारण होने वाली खुजली, फोड़े-फुंसियों को ठीक करते हैं. इसमें मौजूद खास तरह के एंजाइम्स त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस करते हैं. एक बाल्टी पानी में दो से तीन बड़े चम्मच सेब का सिरका डालकर स्नान करें.

About News Room lko

Check Also

Amrit Udyan: फरवरी में खुला राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, जानें टिकट बुकिंग की प्रक्रिया और समय

हर साल एक सीमित अवधि के लिए ही अमृत उद्यान (Amrit Udyan) आम जनता के ...