Breaking News

राजधानी में बुलडोजर एक्शन का रूट मैप तैयार, यहाँ देखिए कब और कहां होगी अवैध निर्माण पर करवाई

दिल्ली: दिल्ली में अब अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने का प्लान तैयार हो गया है. जहांगीरपुरी में गैरकानूनी कब्जे के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद अब अगला नम्बर ओखला के शाहीन बाग का हैं यहाँ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.

कहां-कहां चलेगा बुलडोजर?

– 4 मईः एमबी रोड पर करणी सिंह शूटिंग रेंज के आसपास.

– 5 मईः कालिंदी कुंज मेन रोड पर कालिंदी कुंज पार्क से जामिया नगर पुलिस स्टेशन तक.

– 6 मईः श्रीनिवासपुरी प्राइवेट कॉलोनी से ओखला रेलवे स्टेशन गांधी कैंप तक.

– 9 मईः शाहीन बाग मेन रोड (जी-ब्लॉक) और जसोला कनल से कालिंदी कुंज पार्क तक.

– 10 मईः न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के गुरुद्वारा रोड पर बौद्ध धर्म मंदिर और उसके आसपास.

– 11 मईः लोधी कॉलोनी के मेहर चंद मार्केट, साईं बाबा मंदिर के पास और जवाहर लाल नेहरू मेट्रो स्टेशन के आसपास.

– 12 मईः धीरसेन मार्क, इस्कॉन मंदिर रोड, कालका देवी मार्ग और उसके आसपास.

– 13 मईः खड्डा कॉलोनी और उसके आसपास.

साउथ नगर निगम में स्थायी समिति के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि “साउथ एमसीडी दक्षिण दिल्ली के कई हिस्सों में 9 मई से 13 मई तक अतिक्रमण विरोधी अभियान का पहला चरण शुरू करेगी.” इस ताल्लुक से साउथ और साउथ ईस्ट DCP को खत लिख कर अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की गई है. साउथ MCD के मेयर मुकेश सूर्यन ने कहा कि “यह केवल सामान्य अतिक्रमण अभियान है.”

About News Room lko

Check Also

सीएम सुक्खू 17 मार्च को 11 बजे पेश करेंगे बजट, 15 मार्च को नहीं होगी विधानसभा की बैठक

शिमला:  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू अब 17 मार्च को 11 बजे बजट पेश करेंगे। पहले ...