Breaking News

विमान यात्री की इस छोटी सी लापरवाही के कारण पायलट को मजबूरन वापस करना पड़ा विमान

 दुनिया भर में कोरोना महामारी से संक्रमण के बीच लोगों को कई कोविड-19 प्रतिबंधों का भी सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोग अभी भी कोविड नियमों का ठीक से पालन नहीं कर रहे हैं.

विमान के एक यात्री ने कोविड मास्क नहीं पहना तो फ्लाइट को ही बीच रास्ते से वापस कर लिया गया. मियामी से लंदन जाने वाले एक अमेरिकन एयरलाइंस जेटलाइनर को बीच उड़ान से वापस लौटा लिया गया.

एयरलाइन ने जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिकन एयरलाइंस  की फ्लाइट 38 मियामी से लंदन की सेवा के साथ एक यात्री की फेस मास्क न पहनने की जिद की वजह से लौटा लिया गया.  पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि जब विमान उतरा तो पुलिस ने बिना किसी बहस के उस यात्री को विमान से उतार दिया.

:अमेरिकन एयरलाइंस ने जानकारी दी है कि आगे की जांच लंबित रहने तक इस यात्री को एयरलाइन के साथ उड़ान भरने से प्रतिबंधित लोगों की सूची में रखा गया है. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने जनवरी 2021 में कहा था कि वह उन लोगों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करेगा जो अमेरिकी घरेलू उड़ानों में मास्क पहनना अनिवार्य करने वाले नियमों का उल्लंघन करते हैं.

About News Room lko

Check Also

सिडनी के चर्च में हमला करने वाले शख्स को बिशप ने किया माफ, कहा- जिसने उसे भेजा, उसे भी क्षमा किया

ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में चर्च में चल रहे समारोह के दौरान चाकूबाजी की घटना ...