Breaking News

मैं हूं बिंदासः श्रद्धा

अपनी स्टाइल और फैशनेबल अंदाज में दिखने के लिए श्रृद्धा कपूर जानी जाती है, लेकिन अभिनेत्री का मानना है कि वास्तविक जीवन में ऐसा दिखना उनके लिए अत्यंत कष्टप्रद है। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म ‘‘हॉफ गर्लफ्रेंड’’ में श्रृद्धा दिल्ली की एक उच्च वर्ग की लड़़की रिया सोमानी की भूमिका निभा रही है। उनके अनुसार ये केवल एक भूमिका है और वह वास्तविक जीवन में इससे अलग बिंदास है। अभिनेत्री ने एक समारोह में बताया ‘‘मैं वास्तविक जीवन में बिंदास हूं, लेकिन यहां मुझे केवल इस भूमिका में दिखना है। मोहित ने भी अक्सर मुझे ट्रैक पेंट और चप्पल में ही देखा है।’’
उन्होंने बताया ‘‘ये हम दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण था। उसने मुझे रिया की बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान केंद्रित करने को कहा, जहां से वह आती है। मैंने ये उसी बॉडी लैंग्वेज में दिखाने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है कि लोग इसे देखकर पसंद करेंगे।’’ फिल्म ‘‘बागी’’ की अभिनेत्री ने बताया कि वह सहजता से अपनी भूमिका में प्यार से जुड़ जाती है और छोटी चीजों में भी खुशी पा सकती है।

 

About Samar Saleel

Check Also

फिल्म जीवन का आईना हो सकती है जीवन नहीं- डॉ रविकला गुप्ता

Mumbai। इस फिल्म की निर्देशिका डॉक्टर रविकला गुप्ता (Dr Ravikala Gupta) हैं। इनकी शॉर्ट फिल्म ...