मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुरुवार को गुजरात के समुद्री तट से टकरा सकता है। तूफान को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है।
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर मौसम विभाग के अलर्ट के बाद करीब पचास हजार लोगों को तटीय इलाकों से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। वहीं लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 18 टीमों को तैनात किया गया है।
लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए द्वारकाधीश मंदिर को कल बंद रखने का फैसला लिया गया है। द्वारका के एसडीएम पार्थ तलसानिया ने बताया कि 15 जून के दिन द्वारकाधीश मंदिर बंद रहेगा।